सोनौली बॉर्डर पर अवैध प्रवेश करते हुए ब्राजील का नागरिक गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोनौली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पगडंडी मार्ग से अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता दिखाते हुए इस व्यक्ति को फरेनिया इलाके में पकड़ लिया। पूछताछ और दस्तावेज़ों की जांच के बाद यह पाया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति ब्राजील का निवासी है। विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि व्यक्ति किस उद्देश्य से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील